रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति भजन लिरिक्स - Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati Bhajan Lyrics
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - हाल क्या है दिलो का
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गणपति।
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गणपति।।
सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,
ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गणपति।।
तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,
बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,
कण्ठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,
रिध्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।।
सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,
सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,
बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।।
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति भजन लिरिक्स
Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati Bhajan Lyrics
भजन : रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो
भजन गायक : मुकेश कुमार मीना
लेखक : मदन वर्मा,महेश शुक्ला,
जयंत सांखला,मनोज मयूर
ओरिजिनल क्रेडिट: वेव गुजराती
भजन गायक : मुकेश कुमार मीना
लेखक : मदन वर्मा,महेश शुक्ला,
जयंत सांखला,मनोज मयूर
ओरिजिनल क्रेडिट: वेव गुजराती
मुझे अपने फोन के लिए रिंगटोन बनाने के लिए संक्षिप्त किए गए ये गाने वास्तव में पसंद हैं। वेबसाइट KLINGELTONDOWNLOAD.COM पर कई निःशुल्क रिंगटोन हैं जिन्हें आप Android और iPhone के लिए चुन सकते हैं।
जवाब देंहटाएं